Jagdeep Dhankhar On Farmers : किसानों को लेकर धनखड़ ने सरकार पर उठाए सवाल!
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
04 Dec 2024 09:22 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV के अनुसार, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार, 03 दिसंबर 2024 को किसानों के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी निशाने पर लिया और कहा कि किसानों की भलाई के बिना भारत का समृद्धि की ओर बढ़ना असंभव है। उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत का रास्ता किसान के दिल से होकर गुजरता है, और हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए। उपराष्ट्रपति ने किसानों के अधिकारों और उनकी समस्याओं को सरकार द्वारा प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर जोर दिया। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब किसान संगठन लगातार सरकार से अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं।