Jaipur Bulldozer Action: जयपुर की सड़कों पर चला बुल्डोजर, हटाए जा रहे अवैध अतिक्रमण | Rajasthan News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRajasthan Jaipur Anti-encroachment: राजस्थान के यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के निर्देश पर सोमवार (15 जुलाई) से जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के 11 सड़कों से स्थाई-अस्थाई अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया है. जेडीए ने सड़क सीमाओं में अस्थाई रूप से किए जा रहे अवैध कब्जा को चिह्नित कर बुलडोजर चलाने का काम शुरू कर दिया है. जेडीए की ओर से बुलडोजर चलाने की कार्रवाई गोपालपुरा मोड़ से गुर्जर की थड़ी तक कार्रवाई होगी. दरअसल, जयपुर में लगातार बढ़ रहे अवैध कब्जे और अतिक्रमण को देखते हुए 9 जुलाई को नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शहर के मुख्य रोड और अन्य रोड पर अवैध कब्जा और अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए थे, ताकि शहर में आवागमन का सुगम संचालन हो सके. इसके बाद जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर के प्रमुख मार्गों को चिह्नित करते हुए 15 जुलाई से 30 जुलाई तक कार्रवाई करने का शेड्यूल जारी किया है.