Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir 2024: BJP ने जारी की पहली लिस्ट..कई मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला टिकट
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJammu-Kashmir Assembly Elections: कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन बचाने की पहल की है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच कुछ सीटों पर मतभेद है. कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले गठबंधन को बचाने के लिए अपने संकटमोचकों को श्रीनगर भेज दिया है. सीटों को लेकर उलझे पेंच के बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद श्रीनगर रवाना हो गए हैं. उम्मीद की जा रही है कि वो आज फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला से मिलेंगे. कांग्रेस ने की 8 सीटों की मांग सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण की 24 सीटों में से कांग्रेस कम से कम 8 सीटों की मांग कर रही है. नामांकन को केवल दो दिन बचे हैं, लेकिन दोनों दलों में बात अभी भी फाइनल नहीं हुई है. पूरे प्रदेश की बात करें तो कांग्रेस 90 में से नेशनल कॉन्फ़्रेंस 35 सीटें दे रही है जबकि अपने लिए 37 सीटों की मांग कर रही है.