Jammu Kashmir 3rd Phase Polling: क्या जम्मू में महिलाओं के लिए Article 370 है चुनावी मुद्दा?
ABP News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे...जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों की 40 सीटों पर आज मतदान होगा...इनमें जम्मू के 4 जिलों की 24 और कश्मीर के 3 जिलों की 16 सीट शामिल हैं.. इन जिलों के करीब 39 लाख मतदाता 415 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत ईवीएम में बंद करेंगें... चुनाव की सबसे खास बात ये है कि जम्मू रीजन में BJP की लोकप्रियता की परीक्षा है...आखिरी चरण के चुनाव में सज्जाद गनी लोन 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं..जानिए फाइनल फेज से जुड़ी कुछ बातें.. •जम्मू-कश्मीर में चुनाव का तीसरा और आखिरी चरण •जम्मू-कश्मीर के 7 जिलों की 40 सीटों पर मतदान •जम्मू के 4 और कश्मीर के 3 जिलों में चुनाव •जम्मू की 24 और कश्मीर की 16 सीटों पर मतदान •सबसे ज्यादा जम्मू जिले की 11 सीटों पर वोटिंग •415 उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत दांव पर •करीब 39 लाख वोटर मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे •जम्मू रीजन में BJP की लोकप्रियता की परीक्षा •सज्जाद गनी लोन 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे •हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की हत्या भी मुद्दा बना