Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक जवान शहीद | ABP News |
Kupwara Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई है. यह मुठभेड़ कमकारी इलाके में हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें मेजर रैंक के अधिकारी समेत 5 जवान घायल हो गए हैं, जिनमें से 1 जवान शहीद हो गया है. इस मुठभेड़ को लेकर सेना की तरफ से बयान आया है. सेना ने अपने बयान में कहा कि नियंत्रण रेखा पर मच्छल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है. एक पाकिस्तानी व्यक्ति मारा गया है. बता दें कि आतंकियों के एक समूह को भारतीय क्षेत्र में घुसने में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम मदद कर रही थी. तभी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ. इसमें सेना के 2 जवान घायल हो गए. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. आशंका जताई जा रही है कि कुछ आतंकी जंगल की तरफ भाग गए हैं. जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ हफ्तों से जम्मू-कश्मीर के किसी न किसी जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. सेना ने हाल में ही LOC पर घुसपैठ की कई कोशिशों को नाकाम भी किया था.