Jammu Kashmir: डेसा के जंगलों में सेना का मेगा सर्च ऑपरेशन, 25-30 आतंकियों के छिपे होने की खबर
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के वन क्षेत्र में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सेना अधिकारी सहित 5 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार (16 जुलाई, 2024) को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने दोपहर करीब 2.45 बजे देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने बताया कि 20 मिनट से अधिक समय तक चली गोलीबारी में एक अधिकारी समेत चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गये. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनमें से चार की अब मौत हो गई है. डोडा जिले में हुए आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है, लेकिन हम सरकार से मांग करते हैं कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.