Jammu Kashmir: Mehbooba Mufti के बयान का Congress ने किया समर्थन | ABP News | Breaking |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार बनाने के लिए उनके दरवाजे पर आई थी, और यह बात प्रधानमंत्री को याद होगी। उन्होंने यह भी कहा कि अब्दुल्ला परिवार के योगदान के कारण ही कश्मीर भारत में है। अगर अब्दुल्ला खानदान ने पाकिस्तान के एजेंडे को लागू किया होता, तो जम्मू कश्मीर आज पाकिस्तान में होता।श्रीनगर में मीडिया से बातचीत करते हुए महबूबा ने आगे कहा कि बीजेपी को शेख अब्दुल्ला परिवार का आभार व्यक्त करना चाहिए, क्योंकि उमर अब्दुल्ला ने उनके एजेंडे को लागू किया। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री मोदी को यह याद रखना चाहिए कि सरकार बनाने के लिए बीजेपी कई महीनों तक पीडीपी के दरवाजे पर रही।