Jammu Kashmir Election 2024: 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर का चुनाव बीजेपी के लिए मुश्किल या आसान?
ABP News: जम्मू कश्मीर में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के बाद अब बीजेपी भी अपने बड़े नेताओं को यहां चुनाव प्रचार में उतारने का प्लान बना चुकी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस दौरान उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के घोषणापत्र का भी जिक्र किया. NC के आर्टिकल 370 को लेकर एजेंडे को कांग्रेस का मौन समर्थन है. लेकिन धारा 370 अब इतिहास बन चुकी है, वह कभी लौट कर नहीं आ सकती और हम नहीं आने देंगे. शाह ने कहा, आर्टिकल 370 ही वह कड़ी थी जो युवाओं को विकास की जगह आतंकवाद की ओर धकेलती थी. जम्मू - कश्मीर में शिक्षा सबसे जरूरी थी. आरक्षण के लिए जरूरी था. मैं उमर अब्दुल्ला को कहना चाहते हैं कि हम आपको गुज्जर बकरवाल के आरक्षण को छूने नहीं दूंगा. बम की परछाइयां, मशीन गन की आवाज कश्मीर में सुनी जाती थी, जो अब इतिहास है.