Jammu Kashmir Election Voting: जम्मू-कश्मीर चुनाव को लेकर PM मोदी ने किया पोस्ट | Congress | NC
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए प्रचार का शोर सोमवार (16 सितंबर) शाम थम गया. आज वोटिंग है. आज 24 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के अलावा भी छोटी-छोटी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. साथ ही 24 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण में कहां किससे मुकाबला?
1. पंपोर- हसनैन मसूदी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम सैयद शौकत अंद्राबी (बीजेपी) बनाम वहीद-उर-रहमान पारा (पीडीपी)
2. त्राल - सुरेंद्र चन्नी (कांग्रेस) और रफीक अहमद नाइक (पीडीपी)
3. पुलवामा- मोहम्मद खलील बंध (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम वहीद पारा (पीडीपी)
4. राजपोरा- गुलाम मीर (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम अर्शीद भट (बीजेपी) बनाम सैयद बशीर अहमद (पीडीपी)
5. जैनपोरा- शौकत हुसैन (नेशनल कॉन्फ्रेंस)
6. शोपियां-शेक मोहम्मद रफी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम जावेद अहमद कादरी (बीजेपी) बनाम यावर बांडी (पीडीपी)
7. डी एच पोरा- सकिना इत्तू बनाम बनाम गुलजार अहमद डार (पीडीपी)
8. कुलगाम- मोहम्मद युसूफ (सीपीआई-एम) बनाम मोहम्मद आमीन डार (पीडीपी)
9. देवसार- पीरजादा अहमद जावेद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम सरताज अहमद मदनी (पीडीपी)
10. दूरू- गुलाम अहमद मीर (कांग्रेस) और मोहम्मद अशरफ मलिक
11. कोकेरनाग - चौधरी जफर अहमद (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम रोशन हुसैन गुर्जर (बीजेपी)
12. अनंतनाग वेस्ट- अब्दुल मजीद लरमी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम मोहम्मद रफीक वानी (बीजेपी)
13. अनंतनाग - पीरजादा मोहम्मद सैयद (कांग्रेस) बनाम सैयद वजाहत (बीजेपी) बनाम महबूब बेग (पीडीपी)
14. श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा - बशीर अहमद वीरी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बाम सोफी युसूफ (बीजेपी) बनाम इल्जिजा मुफ्ती (पीडीपी)
15. शंगुस-अनंतनाग पूर्व - रियाज अहमद खान (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम वीर सर्राफ (बीजेपी) बनाम अब्दुल रहमान वीरी (पीडीपी)
16. पहलगाम-अल्ताफ अहमद कालू (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम शब्बीर अहमद सिद्दीकी (पीडीपी)
17. इंदरवाल- शेख जफरुल्लाह (कांग्रेस) बनाम तारिक हुसैन कीन (बीजेपी)
18. किश्तवाड़ - सजाद किचलू (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम शगुन परिहार (बीजेपी) बनाम फिरदौस अहमद ताक (पीडीपी)
19. पडेर-नागसेनी - पूजा ठाकुर (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम सुनील कुमार शर्मा (बीजेपी)
20. भदरवाह- महबूब इकबाल (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम दिलीप सिंह परिहार (बीजेपी)
21. डोडा- खालिद नजीब सोहरावर्दी (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम गजय सिंह राणा (बीजेपी)
22. डोडा पश्चिम- प्रदीप कुमार भगत (कांग्रेस) बनाम शक्ति राज परिहार (बीजेपी)
23. रामबन - अर्जुन सिंह राजू (नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम राकेश सिंह ठाकुर (बीजेपी)
24. बनिहाल - सज्जाद शाहीन ((नेशनल कॉन्फ्रेंस) बनाम सलीम भट (बीजेपी)