Jammu Kashmir Election: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 24 सीटों पर हो रहा मतदान
जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए प्रचार का शोर सोमवार (16 सितंबर) शाम थम गया. आज वोटिंग है. आज 24 सीटों पर मतदान कराया जाएगा. जम्मू-कश्मीर में बीजेपी, पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के अलावा भी छोटी-छोटी पार्टियों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं. साथ ही 24 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में लद्दाख भी जम्मू-कश्मीर का हिस्सा था, जबकि विधानसभा सीटों की संख्या 87 थी. इस बार लद्दाख अलग केंद्र शासित प्रदेश है तो जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 90 कर दी गई है. 2014 में आखिरी बार विधानसभा चुनाव हुआ था, जिसमें पीडीपी 28, बीजेपी ने 25, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 15 और कांग्रेस ने 12 सीटें जीती थीं. इस बार इन पार्टियों के अलावा कई दूसरे दल जैसे शिवसेना-यूबीटी, आम आदमी पार्टी, इंजीनियर रशीद की पार्टी और अपनी पार्टी ने भी कुछ सीटों पर प्रत्याशियों को उतारा है. 24 सीटों पर मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बनकर उभर हैं, निर्दलीय प्रत्याशी जिनकी संख्या 89 है.