Jammu Kashmir Elections: जम्मू कश्मीर में चुनाव से पहले बीजेपी नेता Kavinder Gupta का बड़ा दावा |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेंद्रीय चुनाव आयोग द्वारा शुक्रवार को जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव का दोपहर तीन बजे बाद ऐलान हो सकता है. इस बात की भी संभावना है कि चुनाव आयोग आज ही हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीखों का भी ऐलान कर दे.केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में विधानसभा का चुनाव पांच से सात चरणों होने की संभावना है. जम्मू और कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद वहां पर पहली बार विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं. इससे पहले जम्मू और कश्मीर में विधानसभा का चुनाव 2014 में हुआ था.चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने के बाद पीडीपी और बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई थी. चार साल तक गठबंधन सरकार चलने के बाद 21 नवंबर 2018 को जम्मू और कश्मीर की विधानसभा भंग कर दी गई. उस समय छह महीने के अंदर चुनाव कराने का भरोसा दिया गया था.इस बीच पांच अगस्त 2019 को धारा 370 हटने, जम्मू और कश्मीर को पूर्ण राज्य से केंद्रशासित प्रदेश बनाने और निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन की वजह से अभी तक विधानसभा चुनाव नहीं हुए. जबकि वहां राजनेता और लोग लगातार विधानसभा चुनाव कराने की मांग करते आ रहे हैं.