Jammu-Kashmir Elections: आज जम्मू-कश्मीर में दो जनसभाएं करेंगी Priyanka Gandhi | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: आज प्रियंका गांधी दो चुनावी रैली को करेंगी संबोधित..कठुआ और जम्मू में करेंगी जनसभा..जम्मू में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- जम्मू कश्मीर के लोगों ने बुलेट को रिजेक्ट कर बैलेट को चुना...घाटी की जनता शांति और स्थिरता चाहती है... जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को 26 सीटों के लिए हुए मतदान में 56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. अधिकारियों ने बताया कि कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण रहा. छह जिलों में 26 सीटों के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गईं, लेकिन इनमें से 20 क्षेत्रों में 2014 के विधानसभा चुनावों की तुलना में थोड़ा कम मतदान हुआ, जब कुल मतदान 60 प्रतिशत रहा था. साल 2014 से अब तक 10 साल के लंबे इंतजार के बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले फेज की वोटिंग बीते 18 सितंबर को 24 सीटों पर हुई थी. अब आज दूसरे चरण में 26 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. मतदान के दौरान हर पोलिंग बूथ पर सुरक्षा व्यवस्था टाइट होगी.