Jammu Kashmir Lok Sabha Elections : Voting के दौरान धरने पर बैठीं Mehbooba Mufti, लगाया बड़ा आरोप
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव 2024 के लिए आज शनिवार को छठवें चरण में जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है. इस बीच पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठीं. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया गया है.अनंतनाग में महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि 'मेरे वर्करों को क्यों तंग कर रहे हैंं? कल रात से मेरे वर्कर्स को बंद करना शुरु हो गया है. अटल बिहारी बाजपेयी जी ने फ्री एंड फेयर चुनाव की शुरुआत की थी. अनंतनाग में हर जगह हमारे लोग बंद हैं. महबूबा मुफ्ती को रोका जा रहा है. एलजी साहब से कहना चाहती हूं कि मुझे पहले ही कह देते चुनाव नहीं लड़ो. मशीनों में खरीबी की शिकायत मिल रही है.'