Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, घुसपैठियों की कोशिश की नाकाम | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
22 Sep 2024 09:53 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर के उधमपुर में रविवार, 22 सितंबर को सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली। सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों की एक कोशिश को नाकाम कर दिया, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत किया जा सका। इस दौरान, आतंकवादियों की तलाश के लिए सेना के विशेष बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने इलाके में चौकसी बढ़ाई है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। यह ऑपरेशन क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई का हिस्सा है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है। सुरक्षाबलों की तत्परता ने साबित किया कि वे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और क्षेत्र की शांति को बनाए रखने के लिए सजग हैं।