Jammu Kashmir: खानयार इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खबर, खाली कराए कई घर, सर्च ऑपरेशन जारी |
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। यह अभियान आतंकवाद रोधी उपायों के तहत चलाया जा रहा है, जिसमें CASO (कंबाइंड ऑपरेशन) आधी रात से ही सक्रिय है। सुरक्षा बलों ने इलाके में एक दर्जन से अधिक घरों को नागरिकों से खाली करा लिया है, ताकि तलाशी अभियान को प्रभावी ढंग से संचालित किया जा सके। सूत्रों के अनुसार, इस क्षेत्र में 2-3 आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है, जिसके कारण सुरक्षा बलों की कार्रवाई तेजी से जारी है। यह ऑपरेशन स्थानीय सुरक्षा स्थिति को सुधारने और आतंकियों को पकड़ने के लिए आवश्यक माना जा रहा है।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

