Jammu kashmir News: श्रीनगर में पहुंचे राहुल-प्रियंका गांधी उमर अब्दुल्लाह के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 Oct 2024 11:36 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर में आगामी चुनावों के बीच सरकार गठन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने स्पष्ट किया है कि उनकी पार्टी, राष्ट्रीय कांफ्रेंस, सरकार में कांग्रेस को शामिल नहीं करेगी। इस निर्णय के पीछे विभिन्न राजनीतिक कारण बताए जा रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के साथ विभिन्न मुद्दों पर असहमति शामिल है। उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि उनकी पार्टी स्वतंत्र रूप से चुनाव में भाग लेगी और गठबंधन के लिए किसी अन्य दल से बातचीत नहीं की जाएगी। इस स्थिति ने जम्मू-कश्मीर की राजनीतिक समीकरणों में एक नया मोड़ ला दिया है और आगामी चुनावों पर इसके प्रभाव को लेकर राजनीतिक विश्लेषक विचार कर रहे हैं। कांग्रेस का इस फैसले पर प्रतिक्रिया देना अभी बाकी है।