Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज?
चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) प्रशासन से अपने गृह जिलों में तैनात अधिकारियों का ट्रांसफर करने कहा है और ऐसा करते हुए आयोग ने एकतरह से चुनाव (Elections) के संकेत दे दिए हैं. दरअसल, अधिकारियों का तबादला चुनाव से पहले की जाने वाली एक कवायद होती है. जिन राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने वाले होते हैं वहां चुनाव से जुड़े अधिकारियों को उनके गृह जिलों में या फिर उन स्थानों पर तैनात नहीं किया जाता है जहां वे लंबे समय से कार्यरत होते हैं.पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने ठीक इसी तरह के निर्देश महाराष्ट्र और झारखंड के मुख्य सचिवों को भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि हरियाणा विधानभा का कार्यकाल 3 नवंबर, झारखंड का 5 जनवरी और महाराष्ट्र का 26 नवंबर 2024 को समाप्त हो रहा है. इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर की विधानसभा का चुनाव भी जल्द होने वाला है.