Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर में मुठभेड़ पर Farooq Abdullah ने उठाए सवाल | ABP News
ABP News: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 2 एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया...ये दोनों एनकाउंटर अलग-अलग जगहों पर हुए थे...पहला एनकाउंटर श्रीनगर में तो दूसरा अनंतनाग में हुआ...श्रीनगर के खानयार इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली...जिसके बाद सुरक्षा बलों खानयार इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया...इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाईं...जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की...आतंकवादियों को बाहर निकलने के लिए घर में आग लगा दी गई जहां वो छिपे थे...और आखिरकार मुठभेड़ लश्कर-ए-तैयबा का एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर उस्मान उर्फ छोटा वलीद ढेर हो गया...जबकि चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए...फारूक अब्दुल्ला ने इसे उमर सरकार के खिलाफ साजिश करार देते हुए आतंकवादियों को मारने की बजाय पकड़ कर पूछताछ करने की बात कही...जिस पर बीजेपी ने जोरदार पलटवार किया...