Jammu का 'City Chowk' बना 'Bharat Mata Chowk', जम्मू नगर निगम में प्रस्ताव पास हुआ
ABP News Bureau
Updated at:
02 Mar 2020 09:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
जम्मू में व्यापार केंद्र रहे एतिहासिक सिटी चौक का नाम बदलकर भारत माता चौक किया गया. बीजेपी के नेतृत्व वाली जम्मू नगर निगम में प्रस्ताव पारित होने के बाद नाम बदला गया. लोगों ने नगर निगम के फैसले पर खुशी जताई . उप महापौर पूर्णिमा शर्मा का कहना है कि करीब चार महीने पहले आमसभा में प्रस्ताव रखा गया था. जिसमें जनता की मांग पर सिटी चौक का नाम बदलकर 'भारत माता चौक रखने की मांग की गई थी.