Janhit with Chitra Tripathi: Patna में BPSC अभ्यर्थियों पर फिर से लाठीचार्ज | Bihar | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
30 Dec 2024 12:15 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBihar Police Lathicharged: पटना की सड़कों पर आज BPSC के अभ्यर्थियों पर फिर लाठीचार्ज हुआ है...और ठंड में पानी की बौछार हुई है..। ये थोड़ी देर पहले पटना के डाक बंगले की तस्वीरें हैं..। BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र...सीएम हाउस तक मार्च निकाल रहे थे। बिना परमिशन..सड़कों पर निकले तो एक बार फिर उनका पुलिस से सामना हुआ। ..पुलिस ने लाठीचार्ज किया..तो इसकी चपेट में छात्राएं भी आईं...पुलिस ने उन्हें भी घसीटा..। पटना में छात्रों और पुलिस के बीच से टकराव दो हफ्ते से चल रहा है। ..पुलिस ने आंदोलनकारियों पर कोई रहम नहीं किया...उन्हें ढूंढ-ढूंढकर पीटा...सड़क पर घसीटा।