Janmashtami 2024: हाथी घोड़ा पालकी.. जय कन्हैयालाल की, देशभर में धूम धाम से मनाया जा रहा भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन
Janmashtami 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर देश भर में उत्साह देखने को मिल रहा है. कान्हा की जन्मस्थली से लेकर देश के कोने-कोने में झांकियां सजाई गई हैं. जन्माष्टमी के अवसर पर लाखों-करोड़ों हिन्दुओं के आराध्य भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली मथुरा के विभिन्न मंदिरों में सोमवार (26 अगस्त) को जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ऐसे में मंदिर के चारों ओर लोगों के सिर्फ सिर-सिर ही नजर आ रहे हैं. आइए जानतें हैं कैसा है माहौल? देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. दिल्ली-मथुरा, द्वारिका, राजस्थान और महाराष्ट्र से लेकर केरल तक सिर्फ कान्हा-कान्हा की गूंज है. फूलों और बिजली की झालरों से सजे मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है और इनकी छटा देखते ही बनती है. जहां भगवान के जन्म की तैयारियां चल रही हैं.