Japan Earthquake: जापान में महसूस किए गए 7.1 तीव्रता के तेज भूकंप के झटका | Breaking | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
08 Aug 2024 02:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजापान में एक बार फिर भूकंप के झटकों ने लोगों की सांसें रोक दीं. गुरुवार को फिर दक्षिणी जापान में 7.1 तीव्रता का भूकंप आया. इसके झटके कई शहरों में महसूस किए गए है. भूकंप के बाद जापान ने सुनामी की चेतावनी जारी की है. सुनामी के दक्षिणी जापान में 07:50 GMT पर आने की आशंका है. जापान मौसम विज्ञान केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है. हालांकि, पहले इसे 6.9 बताया गया था, बाद में इसे रिवाइज किया गया. भूकंप के ये झटके जापान के मियाजाकी इलाके में महसूस किए गए. भूकंप तेज झटकों की वजह से अब सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है. जापान के तटीय इलाके खासतौर पर मिायजाकी, कोची, इहिमे, कागोशिमा और आइता में सुनामी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.