CM Yogi से आज मिलेंगे Jayant Chaudhary, उपचुनाव में इतनी सीटों की कर सकते हैं मांग | UP Bypolls 2024
UP By Polls 2024: भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी, गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे. जानकारी के अनुसार सीएम और केंद्रीय मंत्री के बीच शाम 6 बजे मुलाकात होगी. उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी हलचल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ से रालोद मुखिया जयंत चौधरी की ये मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच यूपी की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय लोकदल ने दस विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में बीजेपी से 2 सीटें डिमांड की हैं. मुलाकात के अलावा जयंत चौधरी लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एक पब्लिक मीटिंग भी करेंगे. उपचुनाव में सीटों को लेकर हो सकती है चर्चा जानकारी के मुताबिक गुरुवार को शाम 4 बजे रालोद प्रमुख इंदिरा गांधी प्रतिष्ठा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. फिर वहां से 5.50 के करीब सीएम दफ्तर पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे. इस मुलाक़ात के दौरान दोनों नेताओं के बीच आगामी उपचुनाव को लेकर चर्चा की जा सकती है