JDU Political Crisis: हम लोगों के यहां Nitish Kumar का रास्ता बंद है- Giriraj Singh | Lalan Singh
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा चुनाव में अब सिर्फ 71 दिन बाकी हैं... और ऐसे वक्त में नीतीश कुमार ने ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष की कुर्सी से उतार कर जेडीयू की बागडोर अपने हाथ में ले ली... जेडीयू की लीडरशिप बदल चुकी है... ये बात तो दोपहर करीब 12 बजे ही तय हो गई थी... शाम सवा पांच बजे तक इसका आधिकारिक एलान भी हो गया... ये एलान खुद नीतीश कुमार ने किया... क्या कहा... आपको दिखाते हैं... नेतृत्व परिवर्तन के इस मामले को नीतीश की पार्टी ने इस तरह पेश किया... जैसे सब कुछ अचानक हो गया... जबकि ऐसा है नहीं... ये सब कुछ उसी तरह हुआ... जैसा हमने आपको पहले कई बार बताया था...बहरहाल... नीतीश कुमार बिहार के सीएम की कुर्सी के साथ-साथ... पार्टी अध्यक्ष की जिम्मेदारी तो संभालेंगे ही... जनता दल यूनाइटेड के नेशनल एम्बीशन को भी आकार देंगे... जबकि ललन सिंह मुंगेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे... सवाल ये है कि क्या वाकई इसी चुनाव पर फोकस करने के लिए ललन सिंह ने पार्टी की जिम्मेदारी छोड़ी...? इस सवाल पर क्या सियासत चल रही है... आपको दिखाते हैं...