Tejashwi Yadav के CM Nitish के 'गिड़गिड़ाने' वाले बयान पर JDU का तगड़ा पलटवार | Bihar Politics
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppBJP-JDU Statement on Tejashwi Yadav: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के इस बयान पर कि दो बार गलती कर चुके हैं और अब वह फिर से आरजेडी के साथ नहीं जाएंगे. हाल ही में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की ओर से दिए गए इस बयान पर बिहार में सियासत जारी है. इस बीच तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया है कि सीएम नीतीश जब सरकार बनाने के लिए मिलने के लिए आए थे तो गिड़गिड़ा रहे थे. हाथ जोड़ रहे थे. इसका फुटेज भी उनके (तेजस्वी) पास है. अब इस पर बीजेपी और जेडीयू ने हमला बोला है. 'पूरी तरह से वह और उनकी पार्टी सिमट जाएगी': जेडीयू जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि सीएम नीतीश गिड़गिड़ाने वाले नेता नहीं हैं. नीतीश ने तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी आरजेडी को नया जीवन दिया है. 2010 में 22 सीटों पर आरजेडी आ गई थी. सूपड़ा साफ हो गया था. उस पार्टी को 2015 में नीतीश की सरपरस्ती में बिहार की सबसे बड़ी पार्टी बनने का अवसर मिला. तेजस्वी अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. अनाप-शनाप बोल रहे हैं. बौखलाहट और बदहवासी में वह अपना अहित कर रहे हैं. 2025 में फिर 2010 की पुनरावृत्ति हो सकती है. दावा किया कि पूरी तरह से वह (तेजस्वी यादव) और उनकी पार्टी सिमट जाएगी.