Tejashwi Yadav के जासूसी के आरोप पर बोली JDU- बिहार सरकार ने कभी किसी की जासूसी नहीं कराई | Bihar
Tejashwi Yadav News: कार्यकर्ताओं का आभार जताने के लिए यात्रा पर निकले तेजस्वी यादव ने रविवार (15 सितंबर) को मधुबनी (Madhubani) में पत्रकारों से बातचीत में एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि पार्टी की इंटरनल मीटिंग में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सीआईडी और स्पेशल ब्रांच की टीम भेज रहे हैं. उनके कार्यक्रम की जासूसी की जा रही है. नजर रखी जा रही है. 'मुख्यमंत्री पूरी तरह से जासूस करा रहे, ये साफ हो चुका' दरअसल, शनिवार को मधुबनी में हुई एक बैठक को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि पार्टी की इंटरनल मीटिंग थी. इंटरनल मीटिंग होती है तो पत्रकार फोटो लेकर चले जाते हैं. लेकिन कुछ लोग हिलने का नाम नहीं ले रहे थे. बाद में पता चला कि वो स्पेशल ब्रांच और सीआईडी के लोग थे. उन लोगों ने बकायदा कार्ड भी दिखाया. मुख्यमंत्री पूरी तरह से जासूस करा रहे हैं ये साफ हो चुका है. भयभीत हैं, डरे हुए हैं कि किस प्रकार हम लोगों का कार्यक्रम चल रहा है. ये जितना हमारी निगरानी करवा रहे हैं अगर उतना ही नजर मुख्यमंत्री अपराधियों पर रखते तो बिहार का लॉ एंड ऑर्डर बहुत बेहतर होता.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

