JDU ने BJP पर दबाव बनाना किया शुरू, फिर उठाई बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग | Shyam Rajak
Bihar Politics: नीतीश कुमार की पार्टी ने एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई है. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक का कहना है कि केंद्र बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे तभी बिहार मजबूत होगा और देश विश्व गुरु बनेगा. जेडीयू ने बीजेपी पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे. पिछड़ा हुआ राज्य बिहार है. संसाधनों का आभाव है. बिहार मजबूत होगा तभी देश विश्व गुरु बनेगा. केंद्र सरकार में जेडीयू की भागीदारी है, लेकिन जो सुविधा मिल रही है वह पर्याप्त नहीं है. इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाए ताकि तेजी से विकास हो. वहीं, श्याम रजक की इस मांग पर बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि फालतू का बयानबाजी श्याम रजक को नहीं करना चाहिए.