Jharkhand Election 2024: BJP के संकल्प पत्र में क्या है खास? संवाददाता Manogya Loiwal से जानिए | ABP
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Nov 2024 12:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News की रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस अवसर पर उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी झारखंड में कुशासन और भ्रष्टाचार का अंत करेगी। शाह ने "माटी, बेटी और रोटी" की सुरक्षा का आश्वासन देते हुए जनता से वादा किया कि पार्टी उनके कल्याण के लिए काम करेगी। रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किया जाएगा, जिससे सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलेंगे। अमित शाह का यह बयान चुनावी मंच पर झारखंड की जनता को आकर्षित करने का एक प्रयास है, जो आगामी चुनावों में बीजेपी की रणनीति को स्पष्ट करता है।