Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Elections Opinion Poll: झारखंड चुनाव से पहले ओपिनियन पोल के आंकड़ों से टेंशन में विपक्ष?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की उलटी गिनती शुरू हो गई है. चुनाव के नतीजों के बाद ही हेमंत सोरेन के काम का असली फैसला होगा, लेकिन इससे पहले मैटराइज सर्वे के जरिए झारखंड की जनता से ये जानने की कोशिश की गई है कि आखिर बतौर मुख्यमंत्री उनकी पहली पसंद कौन है? तो आइए जानते हैं जनता की इसको लेकर क्या राय है. क्या है जनता की राय? मैटराइज सर्वे के मुताबिक, झारखंड की जनता ने बाबूलाल मरांडी को सीएम पद की पहली पसंद बताई है, जबकि हेमंत सोरेन के लिए बतौर मुख्यमंत्री बहुत ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखी. बता दें बाबूलाल मरांडी झारखंड के मुख्यमंत्री के लिए सबसे लोकप्रिय चेहरा बनकर उभरे हैं. राज्य में लोगों से जब ये पूछा गया कि सीएम पद के लिए उनकी पसंद कौन है, तो लगभग 44 फीसदी लोगों ने बाबूलाल मरांडी का नाम लिया है, जबकि हेमंत सोरेन को 30 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री का पसंदीदा चेहरा बताया है.