Jharkhand Floor Test: आज Hemant Soren सरकार का फ्लोर टेस्ट, BJP ने बनाई ये रणनीति
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHemant Soren Government Floor Test: राज्य के 13वें मुख्यमंत्री के रूप में सत्ता संभालने वाले हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सोमवार (8 जुलाई) को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेंगे. विधानसभा के विशेष सत्र में विश्वास प्रस्ताव के दौरान इंडिया ब्लॉक और एनडीए के विधायकों की रणनीति क्या हो, इसके लिए रविवार शाम सत्ता और विपक्ष के विधायकों की बैठक हुई. झामुमो, कांग्रेस और राजद विधायकों ने विश्वास मत हासिल करने का विश्वास जताया. वहीं विपक्षी दल एनडीए ने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन के लिए यह आसान नहीं होगा. कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि बैठक के दौरान शक्ति परीक्षण और मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा की गई. विश्वास मत के बाद हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय है. जेवीएम-पी के टिकट पर 2019 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस में शामिल हुए प्रदीप यादव ने दावा किया कि विश्वास मत जीतने के लिए उनके पास सदन में पर्याप्त संख्या है. जबकि झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि पार्टी ने सभी गठबंधन विधायकों को सदन में उपस्थित रहने और फ्लोर टेस्ट में भाग लेने का निर्देश दिया है.