Jharkhand Political Crisis: JMM का बड़ा दावा ! '38-39 विधायक हैदराबाद जाएंगे' | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
02 Feb 2024 06:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ जारी है. अटकलें है कि ईडी की टीम उन्हें गिरफ्तार कर सकती है, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राज्य का मुख्यमंत्री कौन होगा. इस बीच सूत्रों ने बताया कि सीएम पद के लिए हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन का नाम सहयोगियों (कांग्रेस और आरजेडी) को बता दिया है. सूत्रों के मुताबिक, सहयोगियों की नाम पर सहमति है.इससे पहले मंगलवार को सोरेन रांची में अपने आधिकारिक आवास पहुंचे. यहां विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं. वह विधायक नहीं हैं. इसके बाद से ही मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी.