Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jharkhand Politics: झारखंड में फ्लोर टेस्ट से पहले JMM और कांग्रेस ने व्हिप जारी किया | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क
Updated at:
05 Feb 2024 11:39 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड की राजनीति में आज बड़ा दिन है. चंपई सोरेन सरकार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेगी. इसी के साथ सरकार का भविष्य भी तय हो जाएगा. इससे पहले 31 जनवरी को हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद विधायक दल की बैठक में चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया था. 2 फरवरी (शुक्रवार) को चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं, आज चंपई सोरेन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. बता दें कि झारखंड में इस समय महागठबंधन की सरकार है, जिसमें जेएमएम के 29, कांग्रेस के 17, आरजेडी के एक और सीपीआई(एमएल) के एक विधायक शामिल हैं. इनकी कुल संख्या 48 है. वहीं, सरकार बनाने के लिए 41 विधायकों का समर्थन जरूरी है.