Jharkhand Train Accident: जामताड़ा में बड़ा रेल हादसा, कई लोगों को ट्रेन ने कुचला | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझारखंड के जामताड़ा में दर्दनाक हादसा हुआ है. कई लोगों के ट्रेन की चपेट में आने की खबर. रेलवे ने 2 लोगों की मौत की पुष्टि की. हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी ने दुख जताया है. मृतकों के परिवार के प्रति संवेदनाएं जताई और घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है. घटना कालाझारिया रेलवे फाटक के पास की है. बीती रात जब डाउन लाइन पर अंग एक्सप्रेस आ रही थी...अचानक आसपास धूल उड़ी...और अंग एक्सप्रेस रुक गई. इस दौरान कई यात्री ट्रेन से नीचे उतर आए...तभी थोड़ी देर में एक EMU ट्रेन आ गई...और ये हादसा हो गया. हालांकि खबर ये भी आई कि जब आसपास धूल उड़ी, तो अंग एक्सप्रेस के ड्राइवर को आग लगने का शक हुआ..तो ट्रेन रोक दी...और ट्रेन रुकते ही कई यात्री उतर आए. हालांकि बाद में रेलवे की ओर से साफ कर दिया गया कि आग या चिंगारी जैसी कोई बात नहीं थी...लेकिन हादसा हुआ है...इसलिए वजह का पता लगाना जरूरी है...जांच जारी है.