9 मई को विक्ट्री डे मनाने की तैयारी में रूस , Zelenskyy की पत्नी से मिलीं Jill Biden
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल 9 मई है- करीब ढाई महीने से चल रहे युद्ध के बीच रूस कल विक्ट्री डे मनाने की तैयारी कर रहा है। उसने यूक्रेन पर हमले औऱ तेज किए हैं.... लेकिन यूक्रेन के साथ हमदर्दी दिखाने के लिए यूक्रेन में दुनिया के बड़े नेताओं का जमावड़ा लग गया है.यूक्रेन पहुंच गई हैं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडन-- यूक्रेन के उझहोरोड शहर में जिल बाइडन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना से मुलाकात की है। दोनों की गले मिलने वाली तस्वीरें आई हैं। दोनों देशी की फर्स्ट लेडी की मुलाकात जिस उझहोरोड शहर में हुई है.वो पश्चिमी यूक्रेन में हैं जहां रूस के हमले जारी हैं। उधर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो यूक्रेन के इरपिन शहर पहुंच गए हैं- जर्मनी की संसद के स्पीकर बारबेल बास भी यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं-- और जेलेंस्की के साथ कीव की सड़कों पर निकले हैं। दुनिया के बड़े नेताओं का यूक्रेन में जमावड़ा रूस के राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ घेराबंदी का ये नया चैप्टर है। रूस के राष्ट्रपति इस घेराबंदी से चिढ़कर हमले और तेज कर सकता है