Jammu Kashmir News: पुलिस और सेना का ज्वाइंट ऑपरेशन...खौफ के सौदागरों में बढ़ी टेंशन | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजम्मू-कश्मीर की जनता वोट के जरिये अपना मुस्तकबिल तय कर रही है.. और आतंक के सौदागरों को यही बात बहुत नागवार गुजर रही है..। इसका सबूत है घाटी में एक के बाद होते टेररिस्ट एनकाउंटर..। कुलगाम और कठुआ से लेकर राजौरी तक दहशतगर्द घाटी का माहौल बिगाड़ने की साजिश में जुटे हैं.. तो पुलिस और सेना के जवान उनकी हर हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं..। कठुआ में कल से शुरू हुआ मुठभेड़ आज भी जारी रहा.. एक आतंकी मारा गया.. जबकि एक पुलिसकर्मी भी शहीद हो गया..। इससे पहले कुलगाम में भी शनिवार को दो आतंकी मारे गए थे..। अब राजौरी के थानामंडी में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है..। सितंबर महीने में अब तक जम्मू कश्मीर में आतंकियों के साथ 7 बड़ी मुठभेड़ हो चुकी है..। सेना और पुलिस ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकियों में कितनी खलबली मची है.. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट..।