Chhattisgarh में खराब सड़क की रिपोर्टिंग करने पर पत्रकार की हत्या | Breaking News
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव पुलिस ने बरामद कर ली है, शव सुरेश चंद्राकर नाम के ठेकेदार के यार्ड से बरामद किया गया है। आरोप है कि पत्रकार की हत्या कर शव के सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया, सेप्टिक टैंक से ही पुलिस ने शव को बरामद किया है। पुलिस के सूत्रों के मुताबिक शरीर पर धारदार हथियार पर हमले के निशान हैं। पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी से लापता थे, परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी ये मिली है कि सुरेश और रितेश चंद्राकर ठेकेदार हैं और सड़क बनाने का काम करते हैं। कुछ दिन पहले पत्रकार ने सड़क की गुणवता खराब होने को लेकर एक खबर की थी जिसके बाद जांच बिठाई गई थी, शक है कि हत्या के पीछे ये वजह हो सकती है, पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से ही ठेकेदार रितेश चंद्राकर फरार है, जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी