Judge Yashwant Verma Case: जज ' 'कैशकांड' मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा की पीठ नहीं करेगी सुनवाई
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजस्टिस यशवंत वर्मा के कथित कैश कांड में नया मोड़, दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी रिपोर्ट...दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा पर लगे कथित कैश कांड को लेकर अब एक नया मोड़ सामने आया है...दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें जले हुए नोटों की तस्वीरें भी शामिल हैं...यह मामला हाल ही में चर्चा में आया था, जब जस्टिस वर्मा पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और घूसखोरी में लिप्त होने के कारण कैश स्वीकार किया था...सुप्रीम कोर्ट ने इस रिपोर्ट पर गंभीरता से संज्ञान लिया है और मामले की निष्पक्ष जांच के लिए तीन जजों की एक विशेष कमेटी का गठन किया है... यह कमेटी इस आरोप की गहराई से जांच करेगी, ताकि सत्यता का पता चल सके और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके।