पीएम मोदी के दौरे से ठीक पहले अस्पताल की रंगाई पर छिड़ा सियासी संग्राम । Modi Morbi Visit
ABP News Bureau
Updated at:
01 Nov 2022 12:07 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगुजरात के मोरबी (Morbi) में रविवार (30 अक्टूबर) को हुए केबल पुल हादसे को लेकर पुलिस ने ओरेवा कंपनी (Oreva Company) के दो प्रबंधकों को हिरासत में लिया है. यह कंपनी पुल के प्रबंधन और रखरखाव का काम देख रही थी. इसके लिए मोरबी नगर पालिका (Morbi Municipality) ने कंपनी के साथ करार (MoU) किया था. जानकारी के मुताबिक 2008 से ओरेवा कंपनी मोरबी के इस पुल की देखरेख कर रही थी