Kanchanjunga Express Accident: जानिए किस वजह से हुआ रेल हादसा ? | Breaking | Ashwini Vaishnaw
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में सोमवार (17 जून) को बड़ा रेल हादसा हुआ. इस हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की मालगाड़ी से टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि कंचनंजगा एक्सप्रेस का एक कोच मालगाड़ी पर चढ़ते हुए आसमान की ओर उठ गया है. मिली जानकारी के अनुसार, अब तक इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 60 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. दार्जिलिंग में हुए इस हादसे के बाद कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और 19 ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट किया गया है. फिलहाल, रेल कर्मी हादसे के बाद रूट को दुरुस्त करने का काम कर रहे हैं. ये ट्रेनें न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन से बगडोगरा और अलूबारी रोड रूट पर डायवर्ट कर दी गई हैं.