Kanchanjunga Train Accident: बंगाल में हुआ बड़ा रेल हादसा..घटना में गई इतने लोगों की जान | ABP News
ABP News: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में सोमवार (17 जून, 2024) सुबह तब बड़ा हादसा हो गया, जब वहां पर एक मालगाड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन से टकरा गई. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल पनप गया, जबकि कई लोगों के जख्मी होने की खबर है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी. शुरुआती तौर पर मालगाड़ी की गलती सामने आई है. कंचनजंगा के 4 डिब्बे (1 गार्ड, 2 पार्सल और एक पैसेंजर बोगी) पटरी से उतर गए. घायलों को सिलिगुड़ी में भर्ती कराया गया है. रिलीफ ट्रेन पहुंच गई है. सभी स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाई गई है. इस हादसे में रेलवे स्टाफ के 3 लोगों समेत 8 लोगों की मौत हुई है.





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

