Kanjhawala Case : क्या मामले की जांच से दूर भाग रही है Delhi Police ?
Kanjhawala CCTV Footage: दिल्ली के कंझावला कांड को लेकर सुल्तानपुरी थाने के बाहर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस की लोगों के साथ झड़प भी हुई और इसी दौरन आप विधायक राखी बिड़लान की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए. अब इसी बीच एक खबर सामने आ रही है कि दिल्ली पुलिस आरोपियों के बयानों पर CCTV की मैपिंग कर रही है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों ने जो जो रूट बताए हैं उस रुट पर सीसीटीवी खंगाल रही है.
दिल्ली पुलिस ने 400 सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाला
दिल्ली पुलिस कंझावला मामले में आरोपियों के बयानों के आधार पर सीसीटीवी की मैपिंग कर रही है. आरोपियों ने बताया कि मुरथल में भीड़ ज्यादा थी इसलिए वो वापस आ गए और गाड़ी में घूम घूम कर शराब पीते रहे. दिल्ली पुलिस ने अब तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरों को फुटेज खंगाला है और दिल्ली पुलिस मोबाइल लोकेशन के जरिए भी आरोपियों और पीड़िता का रूट मैप तैयार कर रही है. जिससे पता चल सके कि घटना या वारदात किस समय हुई. इसके साथ ही आरोपी और पीड़िता कब और कहां आमने सामने थे.