Kannauj Railway Station Accident: कन्नौज हादसे का दिल दहलाने वाला वीडियो सामने आया
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Jan 2025 08:30 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकन्नौज में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत रेलवे स्टेशन के निर्माणाधीन दो मंजिला इमारत का लिंटर ढहने से कई मजदूर मलबे में दबे हुए हैं. इस हादसे के बाद मौके पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में लगी हैं. मलबे से अब तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 6 लोग गंभीर रुप से घायल हैं. राहत और बचाव को लेकर कानपुर कमिश्नर के विजयेंद्र पांडियन ने बताया कि मलबे से अब तक 28 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 25 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, लेकिन खतरे से हैं. इन लोगों शरीर पर फ्रैक्चर हैं, जिनको डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.