Kanpur Bank Locker Case: ग्राहकों को बैंक ने दिया मुआवजा
ABP News Bureau
Updated at:
27 Apr 2022 09:13 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब तक बैंक के लॉकर में अगर चोरी हो तो बैंक से कोई हर्जाना नहीं मिलता था.. बैंक हाथ खड़े कर लेता था.. लेकिन कानपुर में पहली बार बैंक ने लॉकर से गायब हुई रकम के एवज में मुआवजा दिया है. हुआ दरअसल ये था कि कानपुर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की दो ब्रांच से 11 लोगों के लॉकर से पैसे-जेवर चोरी हुए थे. 29 निष्क्रिय लॉकर को खोलने की आड़ में 11 ग्राहकों के लॉकर को तोड़कर भी पैसे-जेवर निकाल लिए गए. जनवरी में पहला मामला सामने आया था तब पता लगा कि मिलीभगत में बैंक स्टाफ और लॉकर कंपनी से जुड़े लोग शामिल हैं. इसी के बाद बैंक मुआवजा देने पर राजी हुई और 11 ग्राहकों को 2 करोड़ 64 लाख रुपये मुआवजा दिया गया.