Kanpur Breaking: 'यात्रा के दौरान ट्रेन पर फेंके गए पत्थर', Chandrashekhar Azad का दावा | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Nov 2024 01:41 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV: आजाद पार्टी के नेता चंद्रशेखर आजाद ने एक बड़ा दावा किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा के दौरान ट्रेन पर पत्थर फेंके गए। चंद्रशेखर आजाद ने इस हमले की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला उनके समर्थन में खड़े लोगों को डराने के लिए किया गया। आजाद ने कहा कि ऐसे कायराना हमलों से वे डरने वाले नहीं हैं और उनकी पार्टी अपनी आवाज उठाती रहेगी। इस घटना ने राजनीति में एक नया विवाद उत्पन्न कर दिया है, और इसे लेकर विपक्षी दल भी सरकार से सवाल कर सकते हैं। चंद्रशेखर आजाद के इस बयान ने सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता बढ़ा दी है।