Kanwar Yatra Nameplate Row: कांवड़ रूट नेम प्लेट विवाद पर आज सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई !
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppKanwar Yatra: कांवड़ रूट पर दुकानदारों को नेमप्लेट लगाने के योगी सरकार के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार (22 जुलाई) को सुनवाई करेगा. एक एनजीओ ने याचिका दाखिल कर आदेश पर सवाल उठाए हैं.सुप्रीम कोर्ट में योगी सरकार के नेम प्लेट वाले आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार (22 जुलाई) को सुनवाई होगी. इस संबंध में एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स नाम की एनजीओ ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. NGO की याचिका में योगी सरकार के आदेश को चुनौती दी गई है और सुप्रीम कोर्ट ने इसे सुनवाई के लिए लिस्टेड किया है. उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर पड़ने वाली दुकानों को नेम प्लेट लगाने के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस ऋषिकेश रॉय और जस्टिस एसवीएन भट्टी की बेंच के सामने सुनवाई होनी है. बता दें कि एसोसिएशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स एनजीओ ने यूपी सरकार के आदेश को रद्द करने की भी मांग की है.