(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Karachi Airport Explosion: कराची एयरपोर्ट पर ऐसा धमाका, पूरे शहर में सुनाई दी आवाज, 2 की मौत
Karachi Airport Explosion: कराची एयरपोर्ट के पास रविवार रात (6 अक्टूबर 2024) एक विस्फोट हुआ. इसमें अभी तक दो शख्स की मौत और 10 लोगों के घायल होने की खबर है. पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज ने भी इसकी पुष्टि की है. मौत और घायलों का आंकड़ा बढ़ सकता है. पाकिस्तानी डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात अचानक एयरपोर्ट के पास तेज धमाके की आवाज आई. एयरपोर्ट के पास के इलाके से धुआं उठने लगा और सड़क पर आग की लपटें भी दिखाई दे रही थीं. बीएलए ने ली हमले की जिम्मेदारी, किया ये दावा पुलिस और प्रांतीय सरकार ने कहा कि हवाई अड्डे के बाहर एक टैंकर में विस्फोट हुआ, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा विस्फोट है. जियो न्यूज ने एक प्रांतीय अधिकारी के हवाले से बताया कि विस्फोट के नेचर का अभी पता नहीं चला है. वहीं, पत्रकारों को ईमेल किए गए एक बयान में, अलगाववादी उग्रवादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने दावा किया है कि यह विस्फोट उनकी ओर से वीइकल बॉर्न इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के जरिये किया गया है. बीएलए ने दावा किया है कि ये हमला कराची के हवाई अड्डे से आ रहे चीनी इंजीनियरों और निवेशकों के निशाना बनाकर किया गया था.