Karnataka Reservation : सरकारी ठेके में अल्पसंख्यकों को 4% आरक्षण वाला बिल कर्नाटक विधानसभा से पास | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक में मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी अब दोगुनी हो गई है. सिद्धारमैया सरकार विधानसभा में बिल लेकर आई थी, जो विधानसभा में पास हो गया है. इसके साथ ही मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स को सरकारी टेंडर में चार फीसदी आरक्षण देने वाला बिल भी विधानसभा में पास हो गया. मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर्स के आरक्षण को लेकर कर्नाटक विधानसभा में काफी हंगामा हुआ. विपक्ष ने इस बिल का विरोध किया, लेकिन सिद्धारमैया सरकार ने बिल को सदन से पास करवाकर मुस्लिम ठेकेदारों को सरकारी टेंडरों में चार फीसदी आरक्षण सुनिश्चित कर दिया है. सरकारी टेंडर की अधिकतम सीमा दो करोड़ रुपये रखी गई है. हंगामे के बाद कर्नाटक विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया. कर्नाटक के सीएम की कितनी होगी सैलरी? विधानमंडल वेतन, पेंशन और भत्ते (संधोधन) अधिनियम, 2025 बिल के पास होने के बाद अब कर्नाटक के मुख्यमंत्री का वेतन 75 हजार रुपये से बढ़ाकर डेढ़ लाख रुपये प्रति महीने और मंत्रियों की सैलरी 60 हजार से बढ़ाकर 1.25 लाख हो जाएगी. इनके साथ ही कर्नाटक के विधायकों को भी अब 40 हजार से बढ़कर 80 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. विधानसभा और विधान परिषद के सभापति के वेतन में बढ़ोतरी की गई है. उनका वेतन अब 75 हजार रुपये महीने से बढ़कर 1.25 लाख रुपये हो गया है. सैलरी के अलावा बढ़ेंगे कई भत्ते इस बिल में मुख्यमंत्री, मंत्रियों और विधायकों के साथ-साथ विधान परिषद के उपसभापति, विधानसभा उपाध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष, सत्ता पक्ष और विपक्ष के चीफ व्हिप सैलरी के और उन्हें मिलने वाले भत्तों में भी बढ़ोतरी का प्रावधान है. जनप्रतिनिधियों के भोजन, मकान और यात्रा से लेकर तमाम भत्तों की राशि बढ़ाई गई है.