Karnataka Scandal: H. D. Deve Gowda के बेटे और पोते के खिलाफ मुकदमा दर्ज | JDS | Prajwal Revanna
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
29 Apr 2024 10:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्नाटक में एक टेप स्कैंडल सामने आया है, जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री का पोता और बेटा घिर गए हैं,स्कैंडल डायरेक्ट पूर्व प्रधानमंत्री HD देवगौड़ा के परिवार से जुड़ा है। टेप्स में आपत्तिजनक और अश्लील वीडियो हैं। दावा है कि वीडियो पूर्व PM..HD देवगौड़ा के पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना के हैं। वीडियो को सबूत बताते हुए आरोप लगाए गए हैं। आरोप लगाने वाली दो महिलाएं हैं। जो खुद को आरोपी रेवन्ना की हाउस हेल्प बता रही है।