Karwa Chauth 2024: पूरे देश में महिलाओं ने धूमधाम से मनाया करवा चौथ का त्यौहार | ABP News
ऐसा कहा जाता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है और शादीशुदा जिंदगी में कभी परेशानी नहीं आती है....इसलिए सुहागनें अखंड सुहाग की कामना के लिए कार्तिक कृष्ण चतुर्थी के दिन करवा चौथ का व्रत रखती हैं...आज सुबह से जो महिलाएं निर्जला व्रत है... जो अपने पति के लिए भूखी प्यासी तपस्या कर रही हैं... आज उन्हें क्या करना चाहिए... इस मौके पर पतियों को अपनी पत्नी के लिए क्या करना चाहिए ...सात जन्मों का रिश्ता...कैसे होगा और पक्का... इसके बारे में खास उपाय बताने के लिए इस वक्त हमारे साथ मशहूर सेलिब्रिटी एस्ट्रोलॉजर और मोटिवेशनल स्पीकर जय मदान जुड़ने वाली हैं... साथ ही इस दौरान कई शहरों से एबीपी न्यूज संवाददाता भी हमारे साथ होंगे जो अलग-अलग जगहों की तस्वीरें आपको दिखाएंगे... लेकिन सबसे पहले देखते हैं थोड़ी देर पहले मुंबई, दिल्ली, देहरादून और अमृतसर से आई कुछ मनमोहक तस्वीरें...करवा चौथ पूजा करती हुई महिलाएं... और मुंबई में अभिनेता अनिल कपूर के घर सेलिब्रेट करती एक्ट्रेस को देख सकते हैं... आपको बता दें कि असम असम के जोरहाट में शाम साढ़े सात बजे सबसे पहले करवा चौथ का चांद देखा गया...