UN में हुआ कश्मीर का जिक्र, भारत ने किया Pakistan पर जबरदस्त पलटवार | Breaking News
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में वार्षिक बहस के दौरान पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर का जिक्र करते हुए भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश की। भारत ने पाकिस्तान के इस प्रयास की निंदा करते हुए कड़ा जवाब दिया। भारत के स्थायी प्रतिनिधि और राजदूत पार्वथानेनी हरीश ने जवाब देने के अपने अधिकार का उपयोग करते हुए कहा कि पाकिस्तान में हर साल 1000 अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं का शोषण होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान को पहले अपनी मानवाधिकार की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए, बजाय इसके कि वह भारत पर आरोप लगाए। हरीश ने कहा कि पाकिस्तान को अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाने की जरूरत नहीं है। यह बयान पाकिस्तान के दावे को और कमजोर करता है और भारत की स्थिति को मजबूत करता है।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

